Marham (Pehle Bhi Main)


Imprimir canciónEnviar corrección de la canciónEnviar canción nuevafacebooktwitterwhatsapp

तुम्हारे बदन की महक ख़्वाब सी है
मैं चाहूँ की इस में ही खोई रहूँ
मैं सुबहों को बाँहों में अपनी छुपा के
तेरे साथ यूँ ही मैं सोई रहूँ
पूरे दिन बस तुझे देखते-देखते

पहले भी मैं तुमसे मिली हूँ
पहली दफ़ा ये मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा

पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं दोनों
भीगें, बरसें, आ दोनों ज़रा

पहले भी मैं तुम से मिली हूँ
पहली दफ़ा ये मिल के लगा