Saiyaara


Imprimir canciónEnviar corrección de la canciónEnviar canción nuevafacebooktwitterwhatsapp

तू पास है, मेरे पास है ऐसे
मेरा कोई एहसास है जैसे
तू पास है, मेरे पास है ऐसे
मेरा कोई एहसास है जैसे

हाए, मैं मर ही जाऊँ जो तुझको ना पाऊँ
बातों में तेरी मैं रातें बिताऊँ
होठों पे लम्हा-लम्हा है नाम तेरा, हाए
तुझको ही गाऊँ मैं, तुझको पुकारूँ

सैंयारा, तू तो बदला नहीं है
मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है
सैंयारा, तू तो बदला नहीं है
मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है (है)

बीते लम्हों से दुनिया बसा लूँ
मैं तो तेरे आंसुओं का बना हूँ
मेरी हंसी में तेरी सदाएं
तेरी कहानी खुद को सुनाऊँ
यादों के तारे—
यादों के तारे टूटेंगे कैसे
मेरे है जो वो रूठेंगे कैसे
बीते दिनों की खोली किताबें
गुज़रे पलों को कैसे भुलादें

हाए, मैं मर ही जाऊँ जो तुझको ना पाऊँ
बातों में तेरी मैं रातें बिताऊँ
होठों पे लम्हा-लम्हा है नाम तेरा, हाए
तुझको ही गाऊँ मैं, तुझको पुकारूँ

सैंयारा, तू तो बदला नहीं है
मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है
सैंयारा, तू तो बदला नहीं है
मौसम ज़रा सा रूठा हुआ है

जिस रोज़ हम-तुम फिरसे मिलेंगे
ये सारी बातें तुझसे कहेंगे
दुनिया में चाहे बन जाए जो भी
तेरे बिना तो कुछ ना रहेंगे

हाए, मैं मर ही जाऊँ
जो तुझको ना पाऊँ
जो तुझको ना पाऊँ
मैं मर ही जाऊँ
होठों पे लम्हा-लम्हा है नाम तेरा, हाए
तुझको ही गाऊँ मैं, तुझको पुकारूँ