Daaku


टोपे पे बंदी तेरी, टोपे पे system
छोड़ के जो गए मुझे, I don't really miss them
दो-दो बार बनाए मैने career लोगो के
That's why I don't really diss them
Soul, काम, गाड़ी, तीनों काली-काली
रात में लाखों उड़ा दूं लोगो पे जज़्बात में
मेरे जैसे पागल, घूमे मेरे साथ में
गहरे है मतलब मेरी हर बात में
Bombay में बैठे Bollywood वाली जात नी
जोर लगा लिया, आते हम हाथ नी
Rapper वाली हममें कोई बात नी
पर खाली हाथ है, ऐसी कोई रात नी
हाथों में whisky है, काम किए है जो सारे risky है (Yeah)
Scene सड़क पे ही बनेगा आज (Yeah), गाड़ी हटा लो ये किसकी है

गाड़ी शोर मचाए, सुनियो
आंखे कौन मिलाए? सुनियो
चाल-चलन, और तेवर चक्कू
बचके रहियो, लड़के हैं डाकू
गाड़ी शोर मचाए, सुनियो
आंखे कौन मिलाए? सुनियो
चाल-चलन, और तेवर चक्कू
बचके रहियो, लड़के हैं डाकू

हिला नही top से, ना ही कोई plan है
Hater'ro को ढूंढू, जैसे आई मेरी Dan है
ऐसे भी शहर है, जिनमे हम ban है
काली double R interior ten ये
Gen-Z के चोदे, lo-fi से नी बाहर आरे
गंदे इन लौंडे के game नी संभाल पारे
मरने को पड़ी बाजी, फिर भी नी मार पारे
कल्ले नी आरे हम साथ में तूफान लारे
Hype है कितनी ये show में रंगवाई भरे
कुछ भी न करे but करे तो तबाही करे
गाड़ी और काम में लगते break नी
ज्यादा ना दिखे पर दिखे तो फ़िर देख नी

हाथों में whisky है, अपनी थोड़ी सी खिसकी है (खिसकी है)
हमको रोक ले जो गैंड में दम बेटे किसकी है?

गाड़ी शोर मचाए, सुनियो
आंखे कौन मिलाए? सुनियो
चाल-चलन, और तेवर चक्कू
बचके रहियो, लड़के हैं डाकू
गाड़ी शोर मचाए, सुनियो
आंखे कौन मिलाए? सुनियो
चाल-चलन, और तेवर चक्कू
बचके रहियो, लड़के हैं डाकू

गाड़ी शोर मचाए रे
लड़के है डाकू
आंखे कौन मिलाए रे?
लड़के है डाकू (लड़के है डाकू)
It's your boy–
Huh!